वैनकूवर पुलिस ने नकली सोना बेचते दो काबू किए

वैनकूवर : वैनकूवर पुलिस ने शहर में भोले-भाले लोगों को ठगने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति शहर की गलियों तथा पार्किंग स्थानों पर लोगों को अपना निशाना बनाते थे। इनका ठगी मारने का बड़ा अनोखा ढंग था। यह व्यक्ति अपने पर मुश्किल बनी होने तथा भूख का बहाना बना कर अपनी गले की चेनी या अंगूठी बेचने के लिए ग्राहक को अपने जाल में फंसा लेते थे। जब तक ठगे गए व्यक्ति को अंगूठी या चेनी के जाली होने का पता लगता तब तक यह ठग रफू-चक्कर हो चुके होते थे। 30 तथा 39 साल की आयु के इन दोनों व्यक्तियों को 6 अक्तूबर को सरी की अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले वैनकूवर में नकली पुलिस वाले बन कर भी लोगों से ठगी करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह नकली पुलिस अफसर सैलानियों के पास से पासपोर्ट तथा पर्स मांगते, पर वापसी पर पर्स में नकदी गायब होती थी। वैनकुवर पुलिस ने ऐसे चालबाज व्यक्तियों से लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

You might also like

Comments are closed.