वेश्याओं की सुरक्षा यकीनी बनाएगा बिल ‘सी-36Ó

वैनकूवर : कैनेडा के न्याय मंत्री श्री पीटर मैके ने कहा है कि इस बार नया प्रोस्टीच्यूशन बिल जब पास हो गया तो देश में वेश्याओं की सुरक्षा पूरी यकीनी होगी। सैनेट की एक विशेष कमेटी इस प्रस्ताविक कानून पर बिल ‘सी-36Ó का अध्ययन कर रही है। यह बिल पिछले साल दिसम्बर माह में देश की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई हिदायतों पर तैयार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस समय कैनेडा में वेश्याओं के लिए लागू कानून को रद्द करके एक साल के अंदर नया कानून बनाने का फैसला सुनाया था। श्री पीटर मैके की गवाही के बाद सैनेट की कमेटी ने इस बिल ‘सी-36Ó का अध्ययन आरंभ कर दिया है। बिल ‘सी-36Ó में वेश्याओं के ग्राहकों को आसानी से गिरफ्तार किया जा सकेगा, पर श्री पीटर मैके का कहना है कि नया बिल सैक्स वर्कज को काम करने के बेहतर हालात मुहैयार करवाता है तथा वह स्वयं पुलिस को बुलाने पर उन (वेश्याओं) के विरुद्ध ककिसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई का कोई खतरा नहीं है।
नया बिल ‘सी-36Ó ज्यादातर जर्मनी तथा डैनमार्क, फिनलैंड जैसे देशों की तर्ज पर बनाया गया है, क्योंकि वहां पर भी सैक्स के खरीददारों पर काफी सख्ती है। बिल ‘सी-36Ó में स्कूलों, डे-केयर केंद्रों तथा खेल के मैदानों के पास वेश्याओं के कारोबार पर पाबंदी की व्यवस्था भी लागू करने की बात कही गई है।

You might also like

Comments are closed.