बायकाट के बाद मेयर सूजन को डिबेट में फिर शामिल होने की अनुमति ना मिली
ब्रैंपटन : ब्रैंपटन की मेयर सूजन फैनल के चुनाव अभियान में जानकारी दी गई है कि ब्रैंपटन बर्ड ऑफ ट्रेड द्वारा सूजन को उस डिबेट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, जिसका बॉयकाट करने की धमकी सूजन ने दी थी। इस माह सूजन फैनल ने एक बयान जारी करके सभी उम्मीदवारों को आज होने वाली डिबेट में शामिल ना होने का आमंत्रण दिया था, क्योंकि उनके अनुसार इस डिबेट में आयोजकों द्वारा उम्मीदवारों को छांट कर शामिल किया गया था। उन्होंने यह दलील दी थी कि सभी उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने यह शर्त रखी थी कि यदि सभी उम्मीदवारों को इस डिबेट में शामिल ना किया गया तो वह इस डिबेट का बायकाट करेंगे।
इस बयान के जवाब में ब्रैंपटन बोर्ड ऑफ टे्रड ने कहा कि वह अपने फोरमैंट में बदलाव नहीं लाएंगे, बल्कि सूजन फैनल की जगह किसी अन्य उम्मीदवार को आमंत्रित कर लेंगे। बहरहाल बाद में सूजन फैनल द्वारा इस डिबेट में शामिल होने की मांग को बी.बी.ओ.टी. द्वारा नकार दिया गया है। बी.बी.टी.ओ. के मौडरेटर जैपोल मैसी सिंह ने इस संबंधी अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा कि हमें लगता है कि हमारे द्वारा उम्मीदवारों को चुनने के लिए अपनाई गई विधि काफी न्यायप्रित थी। जब मेयर सूजन ने इस डिबेट में शामिल ना होने का फैसला लिया तो हमारा यही फैसला था कि हम उनके बिना ही पहले से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेंगे। हम आज भी इस डिबेट में बहुत ही शानदान विचार-विमर्श तथा दलीलों की उम्मीद कर रहे हैं।
Comments are closed.