ईराक व अन्य स्थानों पर आतंकवाद पर काबू करने में लंबा समय लगेगा : बेयर्ड
ओटोवा : फैडरल कैबिनेट द्वारा ईराक में युद्ध जहाजों को भेजने के लिए विचार किया जा रहा है। विदेश मामलों के मंत्री जॉन बेयर्ड ने यह बयान दिया है कि कैनेडा तथा अन्य देश लंबे समय के लिए इस मिशन में लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईराक तथा अन्य देशों में आतंकवादियों से लड़ाई में समय लग सकता है, जबकि आतंकवादियों से सीधे रूप में लड़ाई लेने के मामले में कैनेडा एक नौसिखिया देश है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद तथा रैडीकल आतंकवाद इस समय की सबसे बड़ी लड़ाई है। बेशक यह ईराक में हो, नाईजीरियो में बोको हरम से या सोमालिया में अल-शबाब से, इन का कोई फ्री हल नहीं है।
फैडरल कैबिनेट द्वारा अमरीका द्वारा की गई विनती पर गौर करते हुए ईराक में अपने लड़ाकू जहाजों सी.एफ-18 तथा सर्वीलीऐंस एयरक्राफ्ट भेजने के लिए विचार किया जा रहा है। अमरीका ने कैनेडा को इस लड़ाई में अपनी भागीदारी को और बढ़ाने की सलाह दी थी तथा ईराक तथा लवात के विरुत्र अपनी हवाई लड़ाई को और अधिक मजबूत करने के लिए कहा था। श्री बेयर्ड ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि श्री हार्पर तथा अन्य कैबिनेट मैंबरों द्वारा क्या फैसला लिया जाएगा, पर उन्होंने ओटावा में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैबिनेट द्वारा लीबिया तथा अफगानिस्तान में भेजी गई फौजी सहायता में कमी के कारण फैसला लिया गया है।
Comments are closed.