ओलीवियो चाओ द्वारा 3000 नए चाईलड केयर सैंटरज खोलने की पेशकश
टोरांटो : मेयर पद की उम्मीदवार ओलीवियो चाओ द्वारा मंगलवार को टोरांटो में बच्चों के लिए नए चाईलड केयर सैंटर खोलने पर जोर दिया गया। मंगलवार सुबह एक न्यूज कांफ्रैंस दौरान चाओ ने पत्रकारों को बताया कि वह बच्चों के लिए 3000 नए डे केयर सैंटर खोलने की योजना बना रही हैं। इन डे केयर सैंटरल के लिए टोरांटो में नए चाईल्ड केयर सैंटर बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इनमें से 1500 डे-केयर सैंटरज को सबसिडी दी जाएगी ताकि अधिक बच्चों के लिए यह अफोर्डेबल हो। चाओ ने कहा कि मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरूआत में कहा था कि मैं बच्चों तथा परिवारों को शहर के दिल में जगह दिलाऊंगी। मुझे लगता है कि परिवारों को अधिक सहारे की जरूरत है तथा एक नई मेयर होने के नाते मैं उन्हें सहारा दूंगी। चाओ ने बताया कि यह पहल करने के लिए 20 मिलियन डॉलर राज्य द्वारा निवेश में की गई वृद्धि से आएंगे तथा शहर द्वारा अधिक 15 मिलियन डॉलर का फंड दिया जाएगा। इस इंटरव्यू दौरान चाओ ने यह भी बताया कि वह इन चाईलड केयर सैंटरज के लिए एक सैंटरलाईज़ड वेटिंग लिस्ट बनाने के बारे में भी सोच रही हैं।
Comments are closed.