कैनेडा ईराकी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगा : हार्पर

ओटावा, प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि ईराक में इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में कैनेडा अपनी उपस्थिति में और वृद्धि करेगा। यह ऐलान श्री हार्पर द्वारा यॉर्क सिटी में एक बिजनस मीटिंग से पहले पूछे गए सवालों के दौरान किया गया। श्री हार्पर ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए का, ”ओबामा प्रशासन द्वारा दिये गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए कैनेडा सरकार द्वारा आई.एस.आई.एस. के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपने द्वारा दिये जा रहे योगदान में वृद्धि जरूर की जाएगी।ÓÓ पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र द्वारा कैनेडा को इस मुहिम में और अधिक उपस्थिति बढ़ाने का आमंत्रण दिया गया था। श्री हार्पर ने कहा कि क्योंकि इस पत्र को अभी तक जनतक रूप में जारी नहीं किया गया है, इसलिए मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि सरकार द्वारा बहुत जल्द ही इस विष्य पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.