कैनेडा ने भारत से आती कुछ दवाओं पर लगाई पाबंदी

कैनेडा के सिहत विभाग ने भारत में बनाई जाती कुछ दवाओं के घटिया स्तर को कारण बताते बहरहाल उन्होंने पाबंदी लगाने का ऐलान किया है।
विभाग ने ऐपोटैक्स फार्माचेम इंडिया, ऐपोटैक्स रिसर्च प्राइवेट लि एवं इपका लिबॉटर्रीज के खिलाफ यह एक्शन लिया है। कैनेडियन स्वास्थ विभाग का कहना है कि जिस तरह रिसर्च करके रिपोर्ट की जाती है, में बड़ी कमियों से इंकार नहीं किया जा सकता और इसके चलते दवाओं के स्तर एवं सुरक्षा आश्ंाका के घेरे में आ गई हैं।
स्वास्थ एजंसी का कहना है कि जब तक हम इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि तीनों स्थानों पर दवाएं अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाई जाती है तब तक इन दवाओं पर पाबंदी लगी रहेगी।
स्वास्थ विभाग ने बताया कि अभी तक इन दवाओं के बारे में कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है और न ही इनको वापिस बुलाने के लिए कहा गया है। उन मरीजों को कहा कि डॉक्टर की सलाह के बिना इन दवाओं को बदलने की जरूरत नहीं है।
कैनेडा के स्वास्थ विभाग द्वारा यह फैसला अमेरिका के स्वास्थ विभाग एजंसी के उस फैसले के बाद लिया गया है जिस में कहा गया है बैंगलौर में स्थित ऐपोटैक्स फैक्टरी में कुछ समस्याएं सामने आई हैं।

You might also like

Comments are closed.