अमेरिका में बैठकर साफ नहीं होगा देश : आजम
रामपुर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि अमेरिका में बैठकर देश साफ नहीं किया जा सकता।
बी अम्मा पार्क के सौंदर्यीकरण शुभारंभ अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दुनिया चांद-सितारों की तलाश में जुटी है, लेकिन बड़े लोग झाड़ू लेकर खड़े हैं। केंद्रीय मंत्रियों पर दस-दस हजार की झाड़ू है। प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिका में बैठकर भारत को साफ नहीं किया जा सकता। हमारी कोशिश है कि इतनी तरक्की हो कि झाड़ू का रोल ही खत्म हो जाए। इस तरह झाड़ू लगाना धोखा है। लव जिहाद पर आजम खां ने कहा कि लव जिहाद वह है कि मुरादाबाद में एक हिंदू महिला को बचाने के लिए दो मुस्लिम युवाओं ने जान दे दी। लव जिहाद मुख्तार अब्बास नकवी और शहनवाज हुसैन ने किया है। गांधी समाधि के बारे में आजम बोले- जहां समाधि होती है वहां प्रतिमा नहीं लगाई जाती। अगर हम हटवाएंगे तो विवाद होगा। उधर प्रतिमा लगवाने वाले भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रतिमा हटवाने के बयान देने से ही उनकी मानसिकता का पता चलता है।
Comments are closed.