आइएस की दरिंदगी जारी, सीरिया में 10 लोगों का सिर काटा

is

बेरुत। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों ने सीरिया के उत्तरी कुर्दिश क्षेत्र में 10 लोगों का सिर काट दिया। इनमें सात पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है। उसका कहना है कि आइएस की बढ़त का विरोध करने वाले लोगों को डराने के लिए यह कदम उठाया गया है।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुलरहमान ने बताया कि आइएस विरोधी पांच कुर्द लड़ाकों और चार सीरियाई अरब विद्रोहियों को मंगलवार को कोबानी के पश्चिम में पकड़ा गया और उनका सिर काट दिया गया। कोबानी तुर्की की सीमा के पास कुर्दो का शहर है जिस पर आइएस घेरा डाले हुए है। जिन पांच कुर्द लड़ाकों का सिर काटा गया है उनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। उनके मुताबिक एक कुर्द नागरिक का भी सिर काट दिया गया। दूसरी ओर बुधवार को अमेरिकी नेतृत्व में कोबानी शहर की घेराबंदी किए हुए आइएस लड़ाकों पर हवाई हमले प्रारंभ किए गए। इस बीच तुर्की की सरकार ने आइएस के खिलाफ संभावित कार्रवाई का दायर बढ़ाने को लेकर संसद में एक प्रस्ताव रखा है। सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक तुर्की सीरिया और इराक में सैनिक भेज सकता है और आइएस के खिलाफ हमले के लिए विदेशी सैनिकों को अपने अड्डों के प्रयोग की अनुमति दे सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि उनके देश के विमान इराक में आइएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व में किए जा रहे हवाई हमले में शामिल होंगे।

You might also like

Comments are closed.