चुनाव के दौरान टिम्ब्लू ने भाजपा को दिया सवा करोड़ का चंदा
नई दिल्ली। काला धन मामले में केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में शामिल तीन कारोबारियों के नाम सामने आने के बाद कुछ और भी खुलासे हुए हैं। इस संबंध में एक नया खुलासा यह हुआ है कि गोवा की खनन कारोबारी राधा सतीश टिम्ब्लू ने पिछले नौ वर्षो में टिम्ब्लू प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सिर्फ भाजपा को 1.18 करोड़ रुपये चुनावी चंदा दिया है। इसके साथ केंद्र द्वारा अभी तक सभी काले कुबेरों के नाम का खुलासा नहीं करने पर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि अगर सरकार सभी काले कुबेरों का नाम बता देगी तो उसे चंदा कौन देगा।
इलेक्शन कमीशन वाच की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2004-05 और 2011-12 के बीच राधा टिम्बलू ने बीजेपी को 1.18 करोड़, जबकि 7 वषरें में कांग्रेस को 65 लाख रुपये का चंदा दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2011-12 में राजकोट के चमनभाई लोढि़या ने भी भाजपा को 51 हजार रुपये का चंदा दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया था उसमें गोवा की खनन कारोबारी राधा सतीश टिम्बलू, डाबर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप बर्मन और राजकोट के सर्राफा कारोबारी पंकज चमनलाल का नाम शामिल था। हालांकि इस हलफनामे के मीडिया में आने के बाद इन तीनों ने ही अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है।
Comments are closed.