दिल्ली में जोड़तोड़ से सरकार नहीं बनाएगी भाजपा: वेंकैया
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर चल रहे कयासों पर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडु ने विराम लगा दिया है। नायडु ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी और वह चुनाव में जाने के लिए तैयार है। उनका यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिसमें राष्ट्रपति द्वारा सरकार के गठन को मंजूरी दिए जाने और सबसे बड़ी पार्टी को न्योता दिए जाने की बात कही गई थी।
उधर, पूर्व के कयासों पर ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि यदि उसमें जरा भी शर्म है तो उसे दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराने चाहिएं।
गौरतलब है कि उप-राज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली में लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजी थी, जिस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी सहमति जता दी थी। उसके बाद यह कयास लगाये जाने लगे थे कि सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। लेकिन भाजपा के पास भी आवश्यक नंबर नहीं होने की वजह से विधायकों के खरीद-फरोख्त की संभावनाओं को बल मिल रहा था।
आपको बता दें, उप-राज्यपाल की सिफारिश पर दूसरे राजनीतिक दलों ने कड़ा एतराज जताया था। उनका कहना था कि उप-राज्यपाल केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। भाजपा चुनाव में इसलिए नहीं जा रही है क्योंकि उसे हार का डर सता रहा है। अगर दिल्ली में चुनाव हुए तो भाजपा की सीटें कम हो जाएंगी।
उधर, दिल्ली विधानसभा को भंग करके नए सिरे से चुनाव कराने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार और उप-राज्यपाल को फटकार लगाया है। कोर्ट ने कहा कि पिछले 5 महीने में सरकार बनाने के लिए निर्णय क्यों नहीं लिया गया। अगर भाजपा सरकार बनाती है तो बहुमत साबित करने के लिए वह आवश्यक संख्या कहां से जुटाएगी।
Comments are closed.