शीला दीक्षित ने पीएम मोदी को सराहा, कांग्रेस ने जताया एतराज

sheila

नई दिल्ली। केरल की पूर्व राज्यपाल शीला दीक्षित भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरीद हो गई हैं। शीला ने खुलकर पीएम की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री आत्मविश्वास से लबरेज हैं। लेकिन कांग्रेस ने शीला की सराहना पर एतराज जताया है।

उधर, भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अन्य नेताओं ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं।

गौरतलब है कि इसके पूर्व कांग्रेस नेता शशि थरूर भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा कर चुके हैं। पीएम ने तो उन्हें केंद्र सरकार की सफाई योजना ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के लिए नामित भी किया है।

You might also like

Comments are closed.