वित्त मंत्री होता तो दो माह में ले आता काला धन : स्वामी

sawami

ऋषिकेश, भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि काला धन मामले में सिर्फ तीन लोगों के नाम उजागर करना काफी नहीं हैं। विदेशी बैंकों के खाताधारक 723 भारतीयों की सूची सार्वजनिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं वित्त मंत्री होता तो दो महीने के भीतर 120 लाख करोड़ रुपया देश में लाता और आरोपी जेल में होते।’

ऋषिकेश के दयानंद आश्रम में बातचीत के दौरान काला धन मामले में मुखर हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वर्तमान में दो सूची पर चर्चा सीमित है। फ्रांस ने हांगकांग शंघाई बैंक से खाताधारकों की सूची हासिल की जिसमें सात सौ नाम भारतीयों के थे। ये सभी एकाउंट गुप्त रूप से खोले गए थे। इसके अलावा जर्मनी ने लिस्टिन्सटाइन देश में स्थित एक बैंक से इसी तरह की सूची हासिल की। इसमें 23 भारतीयों के खातों की जानकारी सामने आई। दोनों देशों की सरकारों ने भारत सरकार से सूची उपलब्ध कराने की बाबत पूछा था, मगर तत्कालीन संप्रग सरकार ने मना कर दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यह सूची मांगी। वहां किसी समझौते का उल्लेख करते हुए नाम सार्वजनिक करने पर रोक की बात कही गई जो झूठी थी।

डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह बात भी साफ होनी चाहिए कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन किन तरीकों से कमाया गया है। डॉ. स्वामी ने कहा कि उन्होंने संप्रग सरकार में अकेले यह मुद्दा उठाया था और अब राजग सरकार में भी उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने वित्त मंत्री और काले धन को लेकर गठित आयोग को भी पत्र लिखा है। अवगत कराया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के ज्यूरिख के बैंकों में खाते हैं।

You might also like

Comments are closed.