नरेंद्र मोदी-अमित शाह से माफी मांगे उद्धव ठाकरे: भाजपा

sdjsahs

मुंबई, शिवसेना का रुख भले ही नरम पड़ा हो, लेकिन भाजपा उद्धव ठाकरे की पार्टी को कोई तवज्जो नहीं देते हुए महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ गई है। अब एक अंग्रेजी अखबार ने खुलासा किया है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे माफी मांगें।
एक केंद्रीय मंत्री के हवाले से अखबार ने जानकारी दी है कि वापस गठबंधन करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ शिवसेना की बयानबाजी से हम आहत हैं। उन्हें माफी मांंगना ही होगी।

क्या-क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने
चुनाव प्रचार के दौरान तुलजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा था कि भाजपा के ये दोनों स्टार प्रचारक ‘अफजल खान की औलाद’ के समान हैं। पहले चुनाव प्रचार के लिए मोदी आए, और फिर उनका पूरा मंत्रिमंडल आ धमका।

महाराष्ट्र में सेना बिन बनेगी फडणवीस की सरकार

इसके अलावा शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ में छपा वह लेख भी भाजपा नेतृत्व का बहुत आहत कर रहा है, जिसमें लिखा गया था कि लोकसभा में जीत के बाद भाजपा ने शिवसेना को नजरंदाज कर दिया। उस जीत में शिवसेना की अहम भूमिका थी, वरना मोदी के बाप को भी बहुमत नहीं मिलता।

सार्वजनिक या निजी माफी
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना नेतृत्व को यह संदेश भिजवा दिया गया है कि भाजपा सार्वजनिक या निजी माफी चाहती है। साथ ही यह भी कि शिवसेना भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन का एलान करे।

You might also like

Comments are closed.