भट्ट सर को ‘ना’ नहीं कह सकता: राजकुमार
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव ने ‘हमारी अधूरी कहानी’ फिल्म में एक विशेष भूमिका करने के लिए ‘हां’ कर दी है। उन्होंने इसके दो कारण बताए हैं।
राजकुमार ने इस बारे में बताया कि मैं फिल्म में एक विशेष मौजूदगी दर्ज करा रहा हूं। महेश भट्ट सर चाहते थे कि मैं ही यह भूमिका निभाऊं और मैं उनसे इतना प्यार करता हूं कि उन्हें ना नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण भूमिका है, इसलिए यह भी एक वजह है कि मैंने सोचा कि मुझे यह विशेष उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए, क्योंकि बतौर अभिनेता यह मुझे चुनौती देने जा रही है।
‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या बालन और इमरान हाशमी हैं, जिसका निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। राजकुमार इस टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
Comments are closed.