सना खान के प्रेमी पर मारपीट का आरोप

sana-khan-sahil-khan

मुंबई, ‘स्टाइल’ फिल्म से सबको गुदगुदाने वाले अभिनेता साहिल खान ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री सना खान के तथाकथित प्रेमी इस्माइल खान ने मुंबई में एक जिम में उनसे मारपीट की। घटना 22 अक्टूबर की है और साहिल ने उसी दिन अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।

अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है। फिलहाल मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता। साहिल के मुताबिक, इस्माइल ने उन पर यह आरोप लगाते हुए हमला किया कि उन्होंने मीडिया को सना के बारे में गलत खबर दी है।

साहिल ने बताया कि मैं 22 अक्टूबर को जब जिम में था। उसी दौरान इस्माइल ने मुझ पर हमला किया..उन्होंने यह बोलना शुरू कर दिया कि तुम सना से जलते हो और तुमने ही मीडिया को उसके बारे में गलत खबरें दीं। साहिल ने बताया कि दरअसल कुछ दिन पहले सना के बारे में कुछ खबरें आई थीं और इस्माइल खान का फर्जी पासपोर्ट सामने आया है। मेरा इन खबरों से कुछ लेना-देना नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह इन सबमें मुझे क्यों घसीट रहा है?

You might also like

Comments are closed.