काले हिरण का शिकार मामला: गवाह ने की सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू की पहचान
जोधपुर। काले हिरण के शिकार मामले में मंगलवार को कोर्ट में अभिनेत्रियां सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू भी पेश हुईं। इस मामले में सलमान खान और सैफ अली खान भी दोषी हैं। मामले में गवाह शेराराम ने तीनों अभिनेत्रियों की पहचान कर ली। इस केस की सुनवाई आज भी जारी रहेगी।
सहायक सरकारी वकील प्रवीण वर्मा ने कहा कि गवाह शेराराम ने अदालत में अभिनेत्रियों की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि गवाह उस जगह के पास रहता था, जहां यह घटना घटी हुई थी। वर्मा ने कहा, ‘अपने घर की छत पर सो रहा शेराराम गोली चलने की आवाज़ सुनकर नीचे आया और उसने अपने पड़ोसी मांगीलाल के साथ उस जिप्सी का पीछा किया, जिसे सलमान खान चला रहे थे।’
शेराराम ने कोर्ट को बताया कि जब जिप्सी घूमकर उनकी तरफ आई तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। वर्मा ने अदालत में बताया कि तब उसने देखा कि सलमान खान गाड़ी चला रहे थे और सैफ अली खान उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे। तीनों अभिनेत्रियां पीछे बैठी हुई थीं तीनों अभिनेत्रियों के वकीलों ने गवाह के साथ मंगलवार को जिरह पूरी की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ग्रामीण) अनुपमा बिजलानी ने बुधवार को सुनवाई जारी रहने का आदेश दिया।
सलमान खान के वकील एचएस सारस्वत ने कहा कि वो गवाह के साथ बुधवार को जिरह करेंगे। मांगीलाल भी बुधवार को कोर्ट में पेश होगा। उसने शेराराम के साथ मिलकर सलमान की जिप्सी का पीछा किया था। सोनाली और तब्बू इससे पहले फरवरी 2013 में कोर्ट में पेश हुई थी। उस वक्त अभियोजन पक्ष के पहले गवाह पूनाराम ने अभिनेत्रियों को नहीं पहचाना था।
दो काले हिरणों के शिकार के मामले में अभी तक अभियोजन पक्ष के 10 गवाहों को जिरह के लिए अदालत में पेश किया जा चुका है। ये घटना 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के पास कंकणी गांव में हुई थी। इस मामले में सलमान मुख्य आरोपी हैं।
Comments are closed.