एक और फिल्म प्रोड्यूस करेंगी अनुष्का शर्मा
मुंबई। अनुष्का शर्मा ने इतनी कम उम्र में फिल्म प्रोड्यूसर बनकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्टेट फिल्म्स और अपनी पहली फिल्म ‘एनएच 10’ की घोषणा की थी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है। अनुष्का ने अपनी दूसरी प्रोडक्शन फिल्म का भी ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह करेंगे जो ‘एनएच 10’ का भी निर्देशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी पहली फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर सुदीप शर्मा भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे। हालांकि फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि खुद अनुष्का फिल्म में अभिनय कर सकती हैं।
अनुष्का जल्द ही ‘पीके’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मो में नज़र आएंगी।
Comments are closed.