दंगा पीडि़त ने की अमिताभ बच्चन की गिरफ्तारी की मांग
अमृतसर। 1984 के दिल्ली सिख दंगे के मुख्य आरोपी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के विरुद्ध अदालत में चल रहे केस की मुख्य गवाह जगदीश कौर ने महानायक अमिताभ बच्चन को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमिताभ ने 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अपने घर से निकलकर भीड़ को खून का बदला खून से लेने को उकसाया था। इसी भीड़ ने उसके पति, पुत्र और तीन भाइयों की हत्या कर दी थी।
अमेरिका की एक अदालत द्वारा अमिताभ को समन जारी करने के बाद जगदीश कौर ने अपने आवास पर कहा कि अमिताभ सिखों के हत्यारे हैं। उन्हें माफ नहीं किया जा सकता। भारत सरकार उन्हें क्यों संरक्षण दे रही है? कौर ने वर्ष 2011 में भी अमिताभ को गिरफ्तार करने की मांग की थी। अमिताभ ने एक दिसंबर, 2011 को श्री अकाल तख्त साहिब को एक पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं निर्दोष हूं, सिखों की नस्लकुशी में मेरा कोई हाथ नहीं है।’ एक अन्य दंगा पीडि़त बाबू सिंह दुखिया ने भी दावा किया था कि उन्होंने अमिताभ को सिखों के विरुद्ध नारे लगाते देखा।
Comments are closed.