धारा 370 हटाने से फैलेगी अराजकता : फारूक
लंदन। तीन बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला चार दशक में पहली बार विधानसभा चुनावों में नहीं दिखेंगे। लंदन में इलाज करा रहे 77 वर्षीय अब्दुल्ला ने कहा, यदि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो पूरे प्रदेश में अराजकता फैल जाएगी।
गौरतलब है कि किडनी फेल होने के बाद अब्दुल्ला को लंदन ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। अब्दुल्ला के फरवरी में कश्मीर वापस लौटने की उम्मीद है। अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं ऐसा बैट्समैन हूं, जिसका इलाज चल रहा है और वह फील्ड पर जाने के लिए बेताब है। मगर, मेरी सबसे बड़ी चिंता अनुच्छेद 370 को लेकर है। हमें विशेष दर्जा महात्मा गांधी और उनके समकालीन महान नेताओं ने दिया था। मगर, भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। यह पार्टी किसी से भी सौदा कर सकती है। इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और पूरे प्रदेश में अराजकता फैल जाएगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि वह अनुच्छेद 370 पर आरएसएस का एजेंडा लागू करेंगे या नहीं। मगर, यदि वह जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की धड़कनों को सुन सकें तो इससे बेहतर दिन राष्ट्र के लिए और कुछ नहीं होगा।’
Comments are closed.