हुड्डा सरकार ने रामपाल को दिया संरक्षण : भाजपा

19_11_2014-rampaal1

नई दिल्ली, रामपाल की गिरफ्तारी में नाकामी और हिंसा के लिए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर कांग्रेस के हमले पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने 10 सालों तक शासन करने वाली भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर रामपाल को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने साफ कर दिया है कि खट्टर सरकार पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के अमल की कोशिश कर रही है और इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

रामपाल की गिरफ्तारी के दौरान भड़की हिंसा के लिए खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि यह दो-तीन हफ्तों में पैदा हुई समस्या नहीं है। रामपाल के खिलाफ इसके पहले तीन दर्जन से अधिक गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं लेकिन हुड्डा सरकार ने इसकी तालीम का कोई प्रयास नहीं किया।

उन्होंने कहा कि तीन हफ्ते पहले सत्ता में आई भाजपा सरकार अदालत के आदेश को लागू करने की कोशिश कर रही है। हुड्डा सरकार के दौरान संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसी कारण रामपाल के हौसले बुलंद हुए हैं और उसके समर्थक पुलिस पर हमला कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.