तेदेपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं चंद्रबाबू
विजयवाड़ा । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) का विस्तार दूसरे राज्यों में भी करना चाहते हैं। इससे उनकी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिल सकता है।
यहां गुरुवार को पार्टी की आमसभा की बैठक का शुभारंभ करने के बाद नायडू ने कहा, ‘तेदेपा दोनों राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए इसे दूसरे राज्यों में पहुंचाया जाना चाहिए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के कुछ लोग तेदेपा को क्षेत्र में अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।
नायडू ने कहा कि हैदराबाद के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में गठबंधन के उम्मीदवारों को चुनकर तेदेपा और भाजपा को संतोषजनक जनादेश दिया है। तेलंगाना की सत्ता में जो लोग हैं, उन्हें यह पच नहीं रहा है। तेदेपा प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार आंध्र प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही नहीं दोनों प्रांतों (आंध्र और तेलंगाना) के तेलुगु देसम लोगों के कल्याण का भी काम करेगी।
Comments are closed.