देश से जम्मू-कश्मीर का रिश्ता होगा अटूट: शाह
जम्मू, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव को जम्मू-कश्मीर के लिए अहम करार देते हुए कहा है कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर देश से राज्य का रिश्ता अटूट होगा।
रामबन व बनिहाल जिलों में बृहस्पतिवार को चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य में मुफ्ती व अब्दुल्ला परिवारों की सियासत को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति के कारण जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार को शह मिली व लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। अब लोगों ने परिवारवाद की राजनीति करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर में विकास न होने के लिए कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले 60 वर्षों के दौरान फंड का इस्तेमाल कैसे हुआ, यह जांच करवाई जानी चाहिए। शाह ने कहा कि इस राज्य का विकास करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है और समय आ गया है कि लोग इस सपने को साकार करने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें।
Comments are closed.