चुनाव से पहले लगा आप को झटका, एमएस धीर भाजपा में शामिल
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी को जाेरदार झटका देते हुए पार्टी के पूर्व विधायक और स्पीकर एमएस धीर दो अन्य नेता के साथ शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। धीर आज दोपहर बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। धीर के अलावा दो अन्य नेता राजेश राजपाल और अश्विनि उपाध्याय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी (आप) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देने के लिए इसके बड़े नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी थी। इस बीच यह सूचना भी आ रही है कि आप के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी भाजपा के टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वे अरविंद केजरीवाल को सीधी चुनौती देना चाहते हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा न सिर्फ आक्रामक प्रचार अभियान चलाएगी, बल्कि विपक्षी पार्टियों के तेजतर्रार व जनाधार वाले नेताओं को अपने साथ भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कांग्रेस के साथ ही आप के कई नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। बताया जाता है कि विधानसभा के पूर्व इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समय से केजरीवाल के साथ जुड़े कुछ और नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
गौरतलब है कि धीर पहले भाजपा में ही थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले केजरीवाल की कार्यशैली से नाराजगी जताई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। जिन अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है उनमें पूर्व आप नेता शाजिया इल्मी, लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी व एक अन्य नेता शामिल हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि आप के कई नेता अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। वे पिछले काफी समय से भाजपा नेतृत्व से संपर्क में हैं।
Comments are closed.