कादरी ने इमरान की पार्टी कादरी ने इमरान की पार्टी से रिश्ता तोड़ासे रिश्ता तोड़ा
इस्लामाबाद।ताहिरुल कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) व इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की राहें मंगलवार को जुदा हो गई हैं। पीएटी प्रमुख ताहिरुल कादरी ने गठबंधन खत्म करने की घोषणा कर दी है।
जियो न्यूज के अनुसार, पार्टी सम्मेलन में कादरी ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वे कभी हमारे सहयोगी नहीं बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दलों की योजनाएं अलग-अलग हैं। कादरी ने आरोप लगाया कि मॉडल टाउन घटना की पड़ताल के लिए गठित संयुक्त जांच टीम निरर्थक है। क्योंकि पंजाब सरकार ने इस घटना के संबंध में एक भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया है।
मौलवी ने घटना में शामिल लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में एक दिन के लिए भी लोकतंत्र नहीं देखा है। लाहौर के उपनगर मॉडल टाउन में 17 जून को पीएटी समर्थकों व पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस घटना में महिलाओं समेत 14 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे।
Comments are closed.