मंदी की आशंका से जापान में मध्यावधि चुनाव घोषित

टोक्यो। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की आर्थिक मंदी की चेतावनी के एक दिन बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने देश में समय पूर्व चुनाव कराने की बात कही है। ऐसी संभावना है कि चुनाव दिसंबर मध्य में होंगे। जी20 सम्मेलन की समाप्ति के बाद कैमरन ने कहा था कि दुनिया में मंदी फिर लौट सकती है। इससे बचने के लिए ब्रिटेन समेत दुनिया के देशों को भारत व चीन के साथ ज्यादा आर्थिक समझौते करने होंगे।

दो साल पहले एबी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे। लेकिन अर्थव्यवस्था में गिरावट और मंदी की आशंका के चलते उन्होंने दो साल पहले ही चुनाव कराने की बात कह दी। उन्होंने मंदी के आंकड़े आने के बाद संभावित सेल्स टैक्स वृद्धि को भी आगे बढ़ा दिया। एक न्यूज कांफ्रेंस में मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं निचले सदन को 21 नवंबर को भंग कर दूंगा।” हालांकि उन्होंने चुनाव के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन मीडिया का अनुमान है कि 15 दिसंबर को चुनाव होंगे।

उन्होंने बताया, “मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अगले साल अक्टूबर में सेल्स टैक्स में वृद्धि नहीं करूंगा। इसे कम से कम 18 महीनों के लिए टाल दिया जाएगा।” एबी सरकार को उम्मीद थी कि सेल्स टैक्स में वृद्धि करने के फैसले से सरकार की आय में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों से पता चला कि जापान की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ रही है। सेल्स टैक्स में वृद्धि अक्टूबर 2015 में होनी तय थी।

You might also like

Comments are closed.