कई वर्षों तक थाईलैंड में फसे रहने के बाद 28 वियतनामी रिफ्यूजी कैनेडा पहुंचे

ओटावा : दशकों तक कानूनी नर्क भोगने वाले 28 वियतनामी रिफ्यूजी कल आखिरकार कैनेडा पहुंचे। इनमें आधों का स्वागत पीयरसन एयरपोर्ट पर लोगों द्वारा हाथ में वैलकम टू कैनेडा के बोर्ड लेकर किया गया। इन रिफ्यूजियों में 14 टोरांटो पहुंचे हैं तथा बाकी कैनेडा के अन्य शहरों में गए हैं, जिनमें ओटावा व कैलगरी भी शामिल है। यह रिफ्यूजी अपनी जन्म भूमि छोडऩे के बाद बिना किसी कानूनी सफाई के थाईलैंड में फंसे हुए थे। यह भयानक सिविल वार के बाद अपने क्षेत्रों को छोड़ कर चले थे। 1979 से 1981 के बीच लगभग 50 हजार से भी अधिक वियरनामियों को कैनेडा सरकार द्वारा रिफ्यूजियों का दर्जा दिया गया था। इस दौरान कई लोग पड़ोसी देशों की ओर चले गए थे। यह आस ले कर कि वह एक दिन फिर कैनेडा लौटेंगे, पर 1990 में यू.एन. द्वारा यह घोषणा की गई थी कि उन्हें विशेष सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है, तो उनमें से कईयों की उम्मीदों पर पानी पड़ गया था।

You might also like

Comments are closed.