कैनेडियन सीमा पर ड्रोन द्वारा की जा रही है देखभाल

अमरीकी सरकार द्वारा मैक्सिकन सीमा के साथ लगते क्षेत्रों पर जहां कोई ग्राऊंड मैंसर, सुरक्षा कैमरे या जिन क्षेत्रों में फौज तैनात नहीं है, वहां आधी से अधिक सीमा की ड्रोन द्वारा देखभाल की जा रही है तथा अब अमरीका द्वारा अपनी इस योजना को कैनेडियन सीमा पर लागू करने के बारे में सोचा जा रहा है। लगभग एक दशक पहले ही यह धारणा बनाई जाती थी कि सुरक्षा नियमों को सही तरीके से लागू करने के लिए जमीनी निगरानी रखी जानी तथा सीमा पर कंटीली तारें द्वारा सुरक्षा को कायम रखना बहुत जरूरी है। पर अब नई धारणा के अनुसार पहाड़ों, नदियों, गुफाओं आदि जैसे भूगोलिक क्षेत्रों में नए अधिक रैजोलूशन वाले कैमरों की सहायता से यह निगरानी रखी जाती है। इनकी निगरानी काबिल अधिकारियों द्वारा की जाती है। इन वीडियोज को बाद में बारीकी से तथा अति आधुनिक उपकरणों से जांचा जाता है, जिनके द्वारा क्षेत्र में हुई हल्की फेरबदल भी आसानी से पकड़ में आ जाती है। सरकार द्वारा अब तक लगभग 10 हजार से अधिक ड्रोन उड़ाने करवाई जा चुकी हैं। इसे सुरक्षा स्तर पर अब अमरीकी सरकार द्वारा कैनेडा के साथ लगती सीमा रेखा पर बरतने का प्रस्ताव रखा जा रही है।

You might also like

Comments are closed.