टौरी की ट्रांजिशन टीम ने हाऊसिंग मामले पर किया विचार-विमर्श

टोरांटो : मेयर चुने गए जॉन टौरी द्वारा आज मैट्रो हाल में अपनी ट्रांजीशन टीम के साथ शहर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मसलों पर विचार चर्चा की, जिनमें हाऊसिंग का मामला भी शामिल था। सुबह हुई इस मीटिंग से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम के साथ मिल कर टोरांटो में अफोर्डेबल घरों की हो रही किल्लत मामले को हल करने के ढंग-तरीके ढूंढने की कोशिश करेंगे। टौरी ने कहा कि हमें एक ऐसा शहर मिला है, जो बहुत ही शानदार व कामयाब है तथा बाजार में मिली इस कामयाबी से कुछ लोगों के लिए परेशानियां खड़ी होनी अनिवार्य है, क्योंकि मांग व पूर्ति के नियम के कारण लगातार टोरांटो में आवासीय घरों के मूल्य में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें निश्चित रूप में इस परेशानी का हल निकालना ही होगा, क्योंकि हम इस समस्या को अनदेखा नहीं कर सकते। पूर्व डिप्टी मेयर द्वारा बनाई गई ट्रांजीशन टीम के बारे में बातचीत करते हुए टौरी ने कहा कि उनकी टीम द्वारा टोरांटो कम्यूनिटी हाऊंसिग कार्पोरेशन के बारे में विचार किया जाएगा, जिसकी मुरम्मत के लिए एक बड़ी राशि का खर्चा रूकावट बना हुआ है। पिछले वर्ष शहर द्वारा एक 10 वर्षीय योजना के तहत शहर की पुरानी हो रही कई सौ टी.सी.एच.सी. इमारतों की मुरम्मत के लिए लगभग 2.6 मिलियन डॉलर की राशि जारी की गई थी।

You might also like

Comments are closed.