ब्रिटिश कोलम्बिया की म्यूनिसिपल चुनावों में पंजाबियों ने रचा इतिहास
वैनकुवर/सरी : कैनेडा के खूबसूरत राज्य ब्रिटिश कोलम्बिया में रविवार को हुईं म्यूनिसिपल स्तर के चुनावों में पंजाबियों ने इतिहास रचते हुए 2 शहर वरणन व कलोना में मेयर चुने जाने का सौभाग्य हासिल किया है। इसमें अलावा बी.सी. के शहर एकटसफोर्ड में एक समय 2 कौंसिलर चुने जाने तहत 10 हजार शहरों में डेढ़ दर्जन पंजाबी चुनावों में विजेता रहे हैं। पंजाबी नौजवान इकबाल सिंह मंड वरणन शहर में 3714 वोटों के साथ मेयर का चुनाव जीत गए हैं, जबकि इसके साथ ही दलबीर सिंह नाहल 3919 वोटें ले कर कौंसिलर बन गए हैं। बी.सी. के बड़े शहरों में गिने जाते कलोना से कालिन बसराऊ 16755 वोटों के साथ मेयर बनने में सफल हुए हैं तथा यहां से मोहिनी कौर 15415 वोटें ले कर कौंसिलर चुनी गई हैं। कैनेडा की अधिकतम पंजाबी आबादी वाले शहरों में एबटसफोर्ड में पंजाब से जिला लुधियाना से संबंधित गांव चन्नणवाल के महिंद्र सिंह (मेय) गिल ने 11459 वोंट ले कर लगातार 7वीं बार कौंसिलर बनने का मान हासिल किया है। यहां कुलदीप कौर कैली चाहर 9698 वोटें हासिल करके कौंसिलर बनने वाली पहली पंजाबी महिला बन गई हैं, जो पंजाब के मुल्लांपुर के निकटवर्ती गांव पंडोरी से संबंधित हैं। एबसटफोर्ड से ही होशियारपुर जिले के गांव मोरांवली के प्रीत महिंद्र सिंह रॉय लगातार तीसरी बार स्कूली ट्रस्टी का चुनाव 11489 वोटों से जीते हैं। एबटसफोर्ड ये चुनाव जीतने वाले मेयर हेनरल ब्राऊन ने अपनी जीत के लिए पंजाबियों द्वारा मिली वोटों को फैसलापूर्ण बताते हुए विशेष धन्यवाद किया है।
Comments are closed.