ओंटारियो की पहली बर्फबारी के कारण हुईं 248 सडक़ दुर्घटनाएं
बरैंपटन : ओंटारियो के दक्षिणी हिस्से में आज बर्फबारी होने के कारण सडक़ों की हालत काफी बुरी रही। बारिश व गीली बर्फ के कारण काफी हादसे हुए, जबकि ड्राईवर इस फिसलन में गाड़ी चलाते समय संघर्ष करते दिखाई दिए। ओंटारियो प्रोविंशनल पुलिस ने कहा कि दोपहर दो बजे तक 248 सडक़ दुर्घटनाओं की खबर आ चुकी थी।
जोकि 41.3 हादसे प्रति घंटे के हिसाब से गिने जा सकते हैं। ओ.पी.पी. ने एक टवीट में कहा कि यदि इन सभी सडक़ हादसों की गाडिय़ों को एक लाईन में खड़ा कर दिया जाए तो यह 4 किलोमीटर लंबी लाईन बन जाए।
टोरांटो व साथ लगते क्षेत्रों में कई हादसे के बारे में रिपोर्टें आईं हैं। विशेषकर सुबह की भीड़ के समय। हाईवे 401 वैस्टबाऊंड को गोल्फ लाईन व हाईवे 6 साऊथ को सुबह करीब 4 घंटे बंद रखना पड़ा, क्योंकि इस क्षेत्र में कई हादसे हुए, जिनमें ट्रांसपोर्ट ट्रक भी शामिल थे। पर इसमें किसी को भी गंभीर चोटें नहीं लगीं। योर्क, डरहम व पील क्षेत्रों में 5 सैंटीमीटर के करीब बर्फ गिरी व टोरांटो के कई भागों में 5 सैंटीमीटर बर्फ एकत्रित हो गई।
वृक्षों व कारों पर बर्फ दिख रही थी पर सडक़ों पर गिरते ही यह पिघल रही थी, पर सभी क्षेत्र ऐसे नहीं थे। जोरजिया बे, लेक हुरोन व अन्य ईस्ट्रन क्षेत्रों में बर्फीले तूफान भी आने की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार को अधिक से अधिक तापमान 0 व 1 सैंटीग्रेड में रहने की उम्मीद है व कम से कम -3 व -7 सैंटीग्रेड रहने की उम्मीद है।
आने वाले दिनों में 30 प्रतिशत हल्की बर्फ पड़ सकती है तथा हवा के साथ ज्यादा ठंड हो सकती है। बीते दिन अधिक से अधिक -3 सैंटीग्रेड व हवा के साथ यह -10 सैंटीग्रेड तक महसूस होगा। यह मौसम जनवरी के मौसम जैसा हो सकता है।
पिछले वर्ष आज के दिन टोरांटो में 16.6 सैंटीग्रेड तापमान मापा गया था। इसके साथ यह लगता है कि इस बात की सर्दियां लंबी हो सकती हैं, हालांकि अधिकारिक तौर पर सर्द ऋतु 21 दिसम्बर को शुरू होने वाली है।
Comments are closed.