टोरांटो स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को एनर्जी डिं्रक बेचने पर लगाई रोक

newseventsimagesटोरांटो : टोरांटो स्वास्थ्य विभाग ने शहर में बच्चों को बाजार में उपलब्ध एनर्जी ड्रिंक बेचने पर रोक लगा दी है तथा शहर के मैडीकल अधिकारों को इस बात पर ध्यान रखने के लिए कहा कि इस नियमों को पूरी तरह लागू किया जाए। इस सर्वे को करवाने व इसके गुणों को सामने लाने वाले कौंसिलर गलिन की बेयमार्क ने इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा, कनवीनिएंट स्टोरों पर उपलब्ध एनर्जी ड्रिंक आठ साल से छोटे बच्चों को बिलकुल भी नहीं बेची जानी चाहिए, क्योंकि यह ड्रिंक उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने इस मामले को नाबालिगों को सिगरेट बेचने के मामले के साथ जोड़ते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कौंसिल इस मामले में उनका पूरा सहयोग करेगी।

You might also like

Comments are closed.