ममता ने किया मोदी पर वार, पीएम सेल्फी से चला रहे सरकार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। ममता ने मोदी का नाम लिए बिना उनके लिए ‘दंगा गुरु’ और ‘रॉयट किंग’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बिना नाम लिए मोदी का दंगों से नाम जोड़ा और कहा कि यूपी और बिहार के बाद अब बंगाल में दंगा कराने की साजिश रची जा रही है।
ममता ने कोलकाता की रैली में कहा कि छह महीने की केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री ज्यादातर विदेश दौरे पर ही रहे। ममता ने तंज कसते हुए कहा कि वह सेल्फी के जरिये सरकार चला रहे हैं। ममता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं को बिना सबूत फंसाया जा रहा है।
सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर शिकंजा कसने पर ममता बनर्जी ने कहा कि एक या दो बाहरी लोगों की गलती के लिए पूरी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं। ममता ने इस लड़ाई को दिल्ली ले जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस को सारदा घोटाले में खींचे जाने का राजनीतिक तरीके से जवाब देंगी।
Comments are closed.