अरविंद के विरोध में उतरे आप के कई पूर्व कार्यकर्ता, लगाए आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) की कोशिशों पर पार्टी के ही कुछ पूर्व कार्यकर्ता पानी फेरने में लगे हुए हैं। बृहस्पतिवार को आप की दूसरी स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर पार्टी के मूल्यों से भटकने का आरोप लगाते हुए सभी 70 विधानसभा सीटों पर आप के खिलाफ मुहिम चलाने का एलान किया है।
पूर्व स्वयंसेवकों ने जंतर-मंतर के उस स्थान से बृहस्पतिवार को मिट्टी संग्रह किया, जहां पिछले वर्ष धरने के दौरान पार्टी की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी वालंटियर्स एक्शन मंच आवाम के बैनर तले वह इस मिट्टी को हर विधानसभा क्षेत्र में ले जाएंगे और लोगों को आप की हकीकत से अवगत कराएंगे। आवाम के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी में स्वराज की स्थापना की मांग को लेकर उन्होंने गत 16 अगस्त से 48 दिनों तक जंतर-मंतर पर धरना दिया था। आवाम से जुड़े अमित कुमार ने बताया कि आप की स्थापना का आधार आरटीआइ, राइट टू रिकॉल और स्वराज रहा है। आप के गठन के वक्त केजरीवाल ने कहा था कि अगर मैं गलत करूंगा तो पार्टी के कार्यकर्ता मुझे ठीक कर देंगे, लेकिन समय के साथ यह सिद्धांत पार्टी से गायब हो गया। विरोध करने पर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
आवाम से जुड़े दीपक सिंह ने कहा कि आप के गठन के समय कहा गया था कि पदाधिकारी और उम्मीदवार कार्यकर्ताओं की सहमति से तय होंगे लेकिन लोकसभा चुनाव में भी टिकट वितरण में मनमर्जी की गई। इस बार भी विधानसभा चुनाव के लिए अधिकतर टिकट दूसरे दलों से आए और कुछ दागियों को दिए जा रहे हैं। आवाम के पदाधिकारियों ने दावा किया कि उन लोगों की आप में स्वराज की मांग का पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति भूषण ने समर्थन किया है।
Comments are closed.