महाराष्ट्र में बनाए जा सकते हैं शिवसेना के दस मंत्री
नई दिल्ली। भाजपा और शिवसेना के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने जा रही है। माना जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक शिवसेना महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में शामिल हो जाएगी। समझौते के तहत महाराष्ट्र में शिवसेना के खाते से दस मंत्री बनाए जा सकते हैं। केंद्र में भी शिवसेना को एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद दिया जा सकता है।
शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में फैसला हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री पद तो नहीं, लेकिन कुछ अहम विभाग दिए जा सकते हैं। केंद्र यूं तो पिछले विस्तार के समय ही अनिल देसाई का नाम राष्ट्रपति भवन भेजा जा चुका था, लेकिन अब एक अन्य कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया जा सकता है। फिलहाल शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में केवल एक केंद्रीय मंत्री हैं।
दरअसल, केंद्र में नजदीकी और राज्य में दूरी दोनों ही दलों को रास नहीं आ रही है। शिवसेना नेतृत्व को महाराष्ट्र में अलग रहने के नुकसान का अहसास भी है। लिहाजा अडि़यल रुख छोड़कर शिवसेना समझौते को तैयार है।
Comments are closed.