‘आईएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं भारतीय युवक’

rajnathsinghगुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया है कि देश के कुछ युवकों को गुमराह किया जा रहा है और वे आईएस जैसी संस्थाओं से जुड़ रहे हैं। राजनाथ, गुवाहाटी में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों की सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को सुबह ही वे गुवाहाटी पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया। यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। रविवार को यहां प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगे।

गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे युवओं की पहचान करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिए अधिकारियों से यह भ्ाी कहा कि अल-कायदा के खतरों से भी सावधान रहना है और उसके मंसूबों को खत्म करना है। दिल्ल्ाी में 50 करोड़ रुपयों की लागत से नेशनल पुलिस मेमोरियल बनाने की घोषणा भी उन्होंने की।

पूर्वोत्तर में विकास की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि इसमें यहां और तेजी आएगी। पाकिस्तान के मंसूबों पर भी उन्होंने सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में रिक्त पद जल्द ही भर दिए जाएंगे और सभी संभव मदद पहुंचाई जाएगी।

साइबर स्पेस पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर नजर रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने आशंका जताई कि इसका दुरुपयोग हो सकता है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सभी हाई-वे पर सीसीटीवी कैमरे लगावाए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.