चीन को वार्ता का नया दौर जल्द शुरू होने की उम्मीद
बीजिंग। अजीत डोभाल को सीमा वार्ता के लिए भारत का विशेष प्रतिनिधि बनाए जाने का स्वागत करते हुए चीन ने बातचीत का नया दौर जल्द शुरू होने की उम्मीद जाहिर की है। शिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के हवाले से कहा कि चीनी सरकार को सही वक्त पर बातचीत का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है।
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए चुनयिंग ने कहा कि पिछली बातचीत में बनी सहमति के आधार पर दोनों देश आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता महत्वपूर्ण दौर में पहुंच चुकी है। चीन की सरकार बातचीत के जरिये सीमा विवाद का तार्किक और दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य हल निकालना चाहती है।
गौरतलब है कि भारत व चीन के बीच दो हजार किलोमीटर लंबी सीमा रेखा का अबतक औपचारिक निर्धारण नहीं हुआ है। इसके लिए 2003 से विशेष प्रतिनिधि स्तर की बातचीत जारी है।
Comments are closed.