अकी ने दिया ओम प्रकाश मेहरा को जोर का झटका!
मुंबई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली लव स्टोरी ‘मिरजियां’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। इससे पहले ही निर्देशक के सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई है। सुनने में आया है कि फैशन डिजाइनर अकी नरूला इस फिल्म में डेब्यू करने जा रहे अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और अभिनेत्री सयामी खेर के लिए कपड़े डिजाइन करने वाले थे। लेकिन अपने फैशन लेबल को किए गए कमिटमेंट के चलते उन्हें फिल्म का काम छोड़ना पड़ा।
फिल्म के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘फिर भी उन्होंने कॉस्ट्यूम्स बनाने में कई महीने लिए क्योंकि मेहरा एक्टर के लुक में बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं चाहते थे।’ लेकिन जब अकी ने मेहरा को प्रेजेंटेशन दिखाई तो उन्हें वो पसंद नहीं आया। सूत्र ने कहा, ‘अकी को लगा कि उनका एसोसिएशन नहीं चलेगा क्योंकि जहां तक फिल्म का सवाल है, दोनों सहमत नहीं थे। इसके अलावा काफी पैसे खर्च किए गए थे और फिल्म का प्रोडक्शन शुरू होने के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे थे।’
मेहरा के साथ मतभेद नहीं सुलझ पाए तो अकी ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। अकी नरूला बंटी और बबली, एजेंट विनोद और हाईवे जैसी फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन कर चुके हैं।
Comments are closed.