डॉली की डोली में इस अंदाज में नज़र आएंगी सोनम कपूर!
मुंबई। फिल्म ‘डॉली की डोली’ में सोनम कपूर का पहला लुक जारी हो गया है। इस फिल्म में एक ठग महिला का किरदार निभा रही सोनम फिल्म के इस पोस्टर में दुल्हन के लहंगे में हैं लेकिन साथ ही वो शूज और जैकेट पहने नज़र आ रही हैं। सोनम के हाथ में शराब की बोतल भी है।
फिल्म के फेसबुक पेज पर जारी किए गए पोस्टर पर एक सवाल भी है, ‘लेकिन डॉली किसकी’? इससे पहले फिल्म के निर्माता अरबाज खान ने 26 नवंबर को फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया था। उसमें तीन लड़कों के हाथ पर डॉली का टैटू बना दिखाया गया था।
इस फिल्म में सोनम के अपोजिट राजकुमार राव, पुलकित शर्मा और वरुण शर्मा नज़र आएंगे।अभिषेक डोगरा की पहली निर्देशित फिल्म ‘डॉली की डोली’ 6 फरवरी 2015 को रिलीज होगी।
Comments are closed.