जेनिफर विंगेट ने स्वीकारी शादी टूटने की बात
मुंबई। हाल ही में खबरें आईं थी कि टीवी की रियल लाइफ जोड़ी करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी टूटने की कगार पर है। अब खुद जेनिफर ने शादी टूटने की बात मान ली है। दोनों ने अप्रैल 2012 में शादी रचाई थी।
अभिनेत्री के प्रवक्ता ने एक अंग्रेजी अखबार को जारी किए बयान में कहा, ‘जेनिफर फिलहाल लंदन में कुणाल कोहली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें डिस्टर्ब न किया जाए। जेनिफर ने उनकी जिंदगी के इस मोड़ पर उनकी निजता बनाए रखने का भी अनुरोध किया है।’
सुनने में आया है कि पिछले कुछ महीनों से पति से अलग रह रही जेनिफर को उम्मीद थी कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक हो जाएगा इसलिए वो कहती रहीं कि सबकुछ ठीक चल रहा है।
इस कपल के एक करीबी दोस्त ने बताया, ‘करण अपनी आशिकमिजाजी के लिए मशहूर हैं। जेनिफर इससे इतनी ऊब गई थी कि उन्होंने अलग रहना शुरू कर दिया। लेकिन वो चाहती थी कि उनकी शादी चले। हालांकि करण ने उन्हें साफ कर दिया था कि वो शादी में विश्वास नहीं करते और खुले पंछी की तरह रहना चाहते हैं। उन्हें कमिटमेंट से डर लगता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को भी इस बारे में बताया था, जिन्होंने इसमें हस्तक्षेप करने की कोशिश की ताकि वो दोबारा शादी न करें। करण के पैरेंट्स ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की, क्योंकि वो जेनिफर से प्यार करते हैं, लेकिन सब बेकार गया।’
ये करण की दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री श्रद्धा निगम से शादी की थी लेकिन 10 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।
Comments are closed.