बाल ठाकरे को भी मिले भारत रत्न : मनोहर जोशी

मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को देश का शीर्ष नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा के कुछ घंटों के भीतर ही शिवसेना ने अपने दिवंगत नेता बाल ठाकरे के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की मांग कर दी।

मोदी सरकार ने वयोवृद्ध भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा की है। वरिष्ठ शिवसेना नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि राजग सरकार ने अटलजी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना है, लेकिन बाल ठाकरे भी इस पुरस्कार के हकदार हैं।’

जोशी ने कहा कि ठाकरे गरीबों की आवाज थे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरीब लोगों का न्याय मिले। ठाकरे को बड़े कद का व्यक्ति बताते हुए जोशी ने कहा, ‘मैं यह महसूस करता हूं कि शिवसेना संस्थापक भारत रत्न के हकदार हैं। उन्हें भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। आशा करता हूं कि सरकार इस पर सांज्ञान लेगी।

You might also like

Comments are closed.