जनवरी के बाद ई फार्मेट में होंगी कैबिनेट फाइलें
नई दिल्ली। मोदी सरकार कैबिनेट के कामकाज को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत करने की योजना बना रही है। जनवरी माह के बाद से कैबिनेट का कामकाज इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में होगा।
सुशासन दिवस की पूर्वसंध्या पर खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा, ‘सरकार की योजना जनवरी के बाद कैबिनेट फाइलें पूरी तरह कंप्यूटरीकृत करने की हैं। इससे बड़ी मात्रा में कागज की बचत होगी। आमतौर पर कैबिनेट फाइलों की हार्ड कॉपी तैयार कराई जाती है। सरकार का प्रयास कैबिनेट के कामकाज को पेपरलेस बनाना है।’
पासवान ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से ‘कम सरकार, अधिक प्रशासन’ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को लागू करने का निर्देश दिया। सरकार के सात माह के कामकाज की तारीफ करते हुए पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान सुशासन और भारत के विकास पर जोर दिया है।
Comments are closed.