दिल्ली में फिर लौटा स्वाइन फ्लू, एक महिला की मौत
नई दिल्ली। राजधानी में स्वाइन फ्लू पांव पसार लिए है। ताजा मामला सर गंगा राम अस्पताल की है जहां एक 50 वर्षीय महिला ने आज दम तोड़ दिया। महिला हाल ही में विदेश से आई थी। डॉक्टरों में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सरकारी अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू को अलर्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को गाजियाबाद स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल में दक्षिण अफ्रीका से लौटी एक महिला को एडमिट कराया गया था, जिसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। उसे सीएमओ के निर्देश पर शनिवार को ही सर गंगाराम अस्पताल (दिल्ली) में एडमिट करा दिया गया था। साथ ही, उसके परिजनों को भी टैमी फ्लू की दवा दी गई थी। महिला का नाम शीला गुप्ता (50) बताया जा रहा है।
Comments are closed.