सरकार गठन को लेकर भाजपा संग कोई बात नहीं हुईः उमर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि प्रदेश में सरकार गठन को लेकर उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है और न ही कोई बातचीत चल रही है। इस बीच खबर है कि भाजपा के जम्मू कश्मीर प्रभारी राम माधव ने देर रात पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग से मुलाकात की। इससे पीडीपी-भाजपा गठबंधन की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। उधर, सूत्रों का कहना है कि सीएम को लेकर भाजपा- पीडीपी में बात फंस गई है। पीडीपी पूरे छह साल के लिए सीएम पद की मांग कर रही है। इस बीच कांग्रेस का कहना है कि भाजपा और पीडीपी के बीच कभी समझौता नहीं हो सकता। कांग्रेस ने एक को आग तो एक को पानी बताया है।

उमर ने ट्वीट कर यह सफाई दी है। उमर की यह सफाई ऐसे समय पर आई है जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा को समर्थन दे सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और नेशनल कांफ्रेंस के समझौते को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि हमारे साथ किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की बातचीत चल रही है।

You might also like

Comments are closed.