एमएच-370 को अमेरिकी सेना ने मार गिराया था!
लंदन। 239 यात्रियों के साथ मलेशियन एयरलाइंस के विमान एमएच-370 के रहस्यमय तरीके से गायब होने की घटना को लेकर एक नई कहानी सामने आई है। प्रोटियस एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख और प्रतिष्ठित फ्रांसीसी उपन्यासकार मार्क डुगन ने दावा किया है कि इस विमान को अमेरिकी सेना ने मार गिराया था।
उनके मुताबिक विमान के अगवा होने और 9/11 जैसी घटना की आशंका में अमेरिकी सेना ने इसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि इस विमान का मलबा उन जगहों के करीब नहीं गिरा जहां अधिकारियों ने इसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया था। छह पन्नों के अपने लेख में डुगन ने दावा किया यह विमान ¨हद महासागर के पास डिएगो गार्सिया द्वीप में मार गिराया गया था। इस छोटे से द्वीप पर ब्रिटेन का सैन्य अड्डा है जहां अमेरिकी सेना की मौजूदगी है। डुगन ने कहा,’यह एक अत्यंत शक्तिशाली सैन्य अड्डा है।
यह आश्चर्यजनक है कि अमेरिका को इस विमान का कोई संकेत नहीं मिला हो। किसी तरह की साजिश से इंकार किए बिना यह संभव है कि 9/11 जैसी घटना की आशंका में अमेरिका ने इसे मार गिराया हो।’ दूसरी ओर, अमेरिका ने आठ मार्च को रहस्यमय तरीके से राडार से गायब हुए इस विमान के डिएगो गार्सिया द्वीप के करीब आने से इंकार किया है।
Comments are closed.