अमेरिका को तबाह कर देगा उत्तर कोरिया
सियोल। सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले को लेकर अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। उत्तर कोरिया ने व्हाइट हाउस, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन सहित अमेरिकी सरजमीं पर हमले की धमकी दी है। हालांकि ये हमला किस तरह का होगा ये साफ नहीं है। उत्तर कोरिया ने ये भी आरोप लगाया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा साइबर हमले के पीछे प्योंगयांग का हाथ होने की अफवाह को हवा दे रहे हैं।
क्या है मामला?
फिल्म ‘द इंटरव्यू’ के प्रोमोज सामने आने के बाद निर्माता कंपनी ‘सोनी’ का कम्प्यूटर सिस्टम हैक कर लिया गया। हैकर्स ने धमकी दी कि फिल्म रिलीज होने पर वह थियेटर पर हमला करेंगे। इसके बाद थियेटरों ने फिल्म की स्क्रीनिंग से मना कर दिया।
विवाद क्यों?
अमेरिका का आरोप है कि इस फिल्म की रिलीज टालने के लिए सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है, क्योंकि इस फिल्म में उसके नेता किम जोंग उन की काल्पनिक हत्या को दिखाया गया है।
सेना और उत्तर कोरिया के लोग अमेरिका के साथ युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं, भले वो युद्ध साइबर संसार में ही क्यों ना हो।
-राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग, उत्तर कोरिया
प्रोमो हटाए, पर रिलीज होगी फिल्म
लॉस एंजिल्स। सोनी ने सोशल मीडिया से फिल्म ‘द इंटरव्यू’ के प्रोमो हटा लिए हैं। दूसरी ओर, सोनी ने फिल्म रिलीज करने के भी संकेत दिए हैं। हालांकि इसकी तारीख को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। पहले यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जानी थी। सोनी ने कहा है कि फिल्म की रिलीज टालने का मतलब यह नहीं है कि फिल्म भविष्य में पर्दे पर नहीं आएगी।
चीन ने दी क्लीनचिट
बीजिंग। चीन ने उत्तर कोरिया को क्लीनचिट देते हुए कहा है कि सोनी पर साइबर हमले के पीछे इस देश का हाथ होने के कोई प्रमाण नहीं हैं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हु चुनयिंग ने सोमवार को कहा कि उनका देश सभी तरह के साइबर हमलों का विरोध करता है, लेकिन सोनी पर हुए हमले को लेकर उत्तर कोरिया पर संयुक्त कार्रवाई करने से पहले संयुक्त राष्ट्र को भी तथ्यों को पूरी तरह देखना चाहिए।
गौरतलब है कि इस बयान से पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि अमेरिका ने चीन से आग्रह किया है कि वह उत्तर कोरिया पर साइबर हमला नहीं करने के लिए दबाव बनाए।
दक्षिण कोरिया : परमाणु संयंत्रों के सिस्टम हैक
सियोल। दक्षिण कोरिया के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का सिस्टम हैक करने की घटना सामने आई है। द कोरिया हाइड्रो एंड न्यूक्लियर पावर कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक हैकर्स महत्वपूर्ण जानकारी चुराने में कामयाब नहीं हो पाए और देश के 23 एटमी रिएक्टरों को इससे कोई खतरा नहीं है।
Comments are closed.