नाराज बेटे बिलावल को मनाने के लिए लंदन पहुंचे जरदारी

लाहौर। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और अपने नाराज बेटे बिलावल भुट्टो को मनाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी लंदन पहुंच गए हैं। पार्टी पर नियंत्रण को लेकर पिता से नाराज चल रहे बिलावल अपनी मां बेनजीर भुट्टो की सातवीं बरसी पर पाकिस्तान आने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि 27 दिसंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, लेकिन वह पाकिस्तान आने को ही तैयार नहीं हैं।

यदि बेटे को मनाने में जरदारी नाकाम रहे तो पिछले सात साल में यह पहला मौका होगा जब अपनी मां की बरसी पर बिलावल पाकिस्तान में नहीं होंगे। यह जरदारी और पीपीपी के लिए शर्मनाक होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार यही कारण है कि जरदारी लंदन गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि बिलावल को मनाने में जरदारी कामयाब रहेंगे। 30 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस पर लाहौर में कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले बिलावल पार्टी पर नियंत्रण को लेकर अपने पिता के साथ मतभेद की खबरें सामने आने के बाद लंदन चले गए थे। खबरों के अनुसार बिलावल स्वतंत्र होकर पार्टी का संचालन करना चाहते थे, जबकि जरदारी पार्टी पर नियंत्रण देने से पहले बेटे को पूरी तरह तैयार करने के पक्ष में थे।

You might also like

Comments are closed.