राका में आइएस ने मार गिराया लड़ाकू विमान, पायलट बंधक
बेरुत। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के लड़ाकों ने उत्तरी अमेरिका के नेतृत्व वाली सेनाओं के एक लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा किया है। ब्रिटिश ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आइएस के कब्जे वाले राका शहर के पास विमान मार गिराए जाने की खबर की पुष्टि की है। इस संगठन का कहना है कि विमान का पायलट लड़ाकों के कब्जे में है।
जिहादी समूह आइएस के सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें डाली गई हैं। इसमें विमान के पायलट को समूह के लड़ाकों से घिरा हुआ दिखाया गया है। बताया जाता है कि वह जार्डन का निवासी है।
जार्डन अमेरिकी नेतृत्व वाले उस समूह का एक हिस्सा है जो पिछले तीन महीने से सीरिया में आइएस के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमले कर रहा है। अभी तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण और पहचान सामने नहीं आई है। हालांकि आइएस ने दावा किया है कि उन्होंने जार्डन के जेट विमान को मार गिराया है।
इस्लामिक कट्टरपंथी समूह आइएस ने इस साल की शुरुआत से इराक और सीरिया में सरकारी सेनाओं के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है और दोनों देशों के कई इलाकों पर कब्जा भी किया हुआ है।
Comments are closed.