संजय दत्त की छुट्टी 14 दिन और बढ़ी
मुंबई, पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे फिल्म अभिनेता संजय दत्त की छुट्टी 14 दिन और बढ़ गई है। जेल और पुलिस विभाग के अनिर्णय की स्थिति का लाभ लेते हुए संजय दत्त गुरुवार को जेल जाकर घर वापस लौट आए थे।
गौरतलब है कि दत्त 24 दिसंबर को 14 दिनों की छुट्टी पर अपने घर लौटे थे। 27 दिसंबर को ही उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए 14 दिन की छुट्टी और बढ़ाने का आवेदन जेल अधिकारियों को भेज दिया था। उनकी छुट्टी की अवधि समाप्त होने तक आवेदन पर कोई फैसला न आने के कारण वह गुरुवार शाम जेल पहुंच गए।
इसी दौरान महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने एक टीवी चैनल पर कहा कि जब तक दत्त के आवेदन पर कोई निर्णय नहीं हो जाता, उन्हें समर्पण करने की जरूरत नहीं है। गृह राज्य मंत्री के इस बयान का लाभ लेते हुए दत्त के वकील उन्हें पुन: घर लौटा लाए।
मामला हुआ राजनीतिक
संजय दत्त की छुट्टी का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। विधान परिषद में नेता विरोधी दल धनंजय मुंडे ने इसे राजनीतिक लापरवाही करार देते हुए गृह राज्य मंत्री के त्यागपत्र की मांग की है। वहीं, कानूनी जानकार भी अभिनेता को मिल रही छुट्टी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
वकील आभा सिंह के अनुसार, बांबे प्रिजन एंड फरलो रूल-1959 की धारा-2 में साफ लिखा है कि किसी कैदी को 14 दिन की ही फरलो(जेल से छुट्टी) दी जा सकती है। यह छुट्टी बढ़ाने के मामले में धारा-13 कहती है कि जेल के डीआइजी को 14 दिन की छुट्टी बढ़ाने का अधिकार है। इस प्रकार जब डीआइजी को ही अधिकार प्राप्त है, तो उसे छुट्टी का कोई भी आवेदन गृह राज्य मंत्री तक भेजने की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए।
Comments are closed.