धार्मिक स्थलों पर भगदड़ मामले में सभी राज्यों को फटकार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों पर भगदड़ के मामले में सभी राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को 14 दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हलफनामा दायर नहीं किया तो आदेश जारी कर दिया जाएगा।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर मांग की गई थी कि धार्मिक स्थलों पर भगदड़ में हर साल सैकड़ों लोगो की मौत हो जाती है। इसे रोकने के लिए एक यूनिफॉर्म पॉलिसी बनाई जाए।
Comments are closed.